'Lust Stories 2' screening: 'लस्ट स्टोरीज़ 2' 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले मेकर्स ने 27 जून को मुंबई में इसकी शानदार स्क्रीनिंग की. जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट से समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
लेकिन स्क्रीनिंग में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा बी-टाउन के नए कपल विजय वर्मा (Vijay Varma ) और तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) ने. दोनों एक साथ धमाकेदार एंट्री की. इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ पैपराजी को पोज भी दिए.
स्क्रीनिंग में पहुंची मृणाल ठाकुर ने अपने को-एक्टर अंगद बेदी के साथ पोज दिए. इसके अलावा 'लस्ट स्टोरीज़ 2' के अन्य सितारों ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की. नीना गुप्ता, तिलोत्तमा शोम और अमृता शुबाश स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं.
इस इवेंट में 'लस्ट स्टोरीज़ 2' की स्टारकास्ट के अलावा नेहा धूपिया, बाबिल खान, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और मिनिषा लांबा भी नजर आईं.
'लस्ट स्टोरीज 2' की स्क्रीनिंग पर आर. बाल्की और कोंकणा सेन शर्मा, रुचिका कपूर और सुजॉय घोष नजर आए.
ये भी देखें : Movies and OTT Releases This Week: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जून का आखिरी हफ्ता, देखिए क्या होगा खास?