Lust Stories 2 Teaser Out: फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. एंथोलॉजी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) का टीजर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर सामने आ गया है. 56 सेकेंड के इस टीजर में सभी स्टार्स की एक झलक देखने को तो मिली ही है. इसके साथ ही नीना गुप्ता(Neena Gupta) के डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया है.
इस टीजर में भी कई कहानियों को दिखाया जाएगा. वहीं टीजर में काजोल (Kajol) , नीना गुप्ता (Neena Gupta) , मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur) , तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) , विजय वर्मा (Vijay Varma) , अंगद बेदी (Angad Bedi) और अमृता सुभाष (Amruta Subhash) की झलक दिखाई गई है. इस अपकमिंग पार्ट 2 का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की, सुजॉय घोष ने किया है.
इसके पहले पार्ट 'लस्ट स्टोरीज' में चार छोटी कहानियां दिखाई गई थी. सभी कहानियां 'मॉडर्न रिलेशनशिप' की थीम पर पेश की गई. राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला और कियारा आडवाणी लीड रोल मेंं थे. वहीं विकी कौशल, संजय कपूर, जयदीप अहलावत और आकाश ठोसर भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
ये भी देखें: Adipurush Pre Release Event: Adipurush के ट्रेलर आने से पहले Prabhas ने भगवान वेंकटेश्वर का लिया आशीर्वाद