Lust Stories 2 Trailer Release: एक्ट्रेस काजोल, मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा स्टारर फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्रेलर में प्यार, इश्क के साथ-साथ लस्ट की कहानी को एक धागे में पिरोकर दिखाया गया है. लस्ट की इस नई कहानी में काजोल और नीना गुप्ता की परफॉर्मेंस जबरदस्त लग रही है.
ट्रेलर में कहानी और इसके किरदारों की झलक दिखाई गई है. नीना गुप्ता के डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले सीज़न की तरह ही ये सीजन भी प्यार और लस्ट के इर्द गिर्द हू घूमने वाला है. सीज़न 2 का निर्देशन अमित शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजोय घोष ने किया है.
इस सीरीज़ में काजोल और कुमुद मिश्रा, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, अंगद बेदी, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता, तिलोतमा शोम और अमृता सुभाष की कहानियां दिखाई जाएंगी. 'लस्ट स्टोरी 2' 29जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : पोते Karan Deol की शादी में Dharmendra ने पहली वाइफ Prakash Kaur संग मुस्कुराते हुए दिए पोज़