बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जल्द ही लव रंजन की अगली फिल्म में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गयी है. ये फिल्म 8 मार्च 2023 में होली के मौके पर रिलीज होगी.
बता दें इस साल की शुरुआत में, फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की थी कि रणबीर-श्रद्धा की ये फिल्म होली 2022 में रिलीज होगी. हालांकि बाद में कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे शिफ्ट कर दिया गया. लव रंजन को प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. पहली बार रणबीर के साथ उनकी फिल्म आ रही है इसलिए फैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी देखें - Kabhi Eid Kabhi Diwali : अप्रैल में Pooja Hegde के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे Salman Khan
इस अनटाइटल्ड फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी होंगे.