Lyricist Sameer lashes out at makers of Animal : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था. अब प्री-टीजर और फिल्म के पोस्टर में मेकर्स की एक चूक सामने आई है. जिसकी वजह से गीतकार समीर अनजान ने ना सिर्फ नाराजगी जताई बल्कि मेकर्स की क्लास भी लगाई.
दरअसल 'एनिमल' फिल्म के पोस्टर और प्री-टीजर में इसके संगीतकार या गीतकार का नाम कहीं नहीं देखने को मिला, इसी से समीर अनजान काफी नाराज हुए. हाल ही में एक इटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'यह शर्मनाक है कि संगीत के स्तर को इतना नीचे गिरा दिया है. मुझे नहीं पता कि फिल्म के गानों का गीतकार कौन है, लेकिन पता नहीं क्यों ये लड़ नहीं रहे हैं और चुप हैं. सबको आवाज उठानी होगी.'
समीर ने कहा कि 'अब तक जो पोस्टर आए हैं, किसी में भी संगीतकार या गीतकार का नाम नहीं है। प्री-टीजर में गाना डांग खड़के सुनने को मिल रहा है, लेकिन संगीतकार या गीतकार के नाम का कोई अता-पता नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे याद है कि संगीतकार नदीम-श्रवण और मैंने जब साथ में काम किया था, तब हमने यह समझौता किया था कि फिल्म का कोई भी पोस्टर हमारे नाम के बिना जारी नहीं किया जाएगा. एनिमल इतनी बड़ी फिल्म है, पोस्टर पर साउंड रिकॉर्डिस्ट का भी नाम है. आप संगीत बिरादरी के साथ यह अन्याय कैसे कर सकते हैं.'
ये भी देखें : Salman Khan ने ऐसे कर दिया था Govinda को फिल्म Judwaa में रिप्लेस, वजह सुन कर हो जाएंगे हैरान