Maamla Legal Hai season 2 announcement: एक्टर रवि किशन को आखिरी बार वेब सीरीज 'मामला लीगल है' में देखा गया था. इस कोर्ट रूम ड्रामा को दर्शकों का काफी प्यार मिला था.'मामला लीगल है' की सफलता को देखते हुए अब मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दूसरे सीजन की जानकारी दी.
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'हंसता हुआ वकील सबसे अच्छा दिखता है. इसलिए पटपड़गंज के क्यूटीज़ लौट रहे हैं.'मामला लीगल है' दूसरे सीजन के लिए लौट रहा है. जल्द आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.' हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
सीरीज के पहले सीजन का डायरेक्शन राहुल पांडे ने किया था. दूसरे सीजन को भी वो ही डायरेक्ट करने वाले हैं. कोर्ट रूम ड्रामा के पहले सीजन की बात करें तो सीरीज में रवि किशन एक चालाक वकील वीडी त्यागी की भूमिका में हैं, जो केस जीतने के लिए कानूनी खामियों का फायदा उठाता है.
उनका सपना बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने का है. वहीं, नायला ग्रेवाल ने हार्वर्ड से पढ़ कर आईं एक आदर्शवादी वकील अनन्या श्रॉफ का किरदार निभाया है, जो वंचितों की मदद करना चाहती है, लेकिन पटपड़गंज जैसे कोर्ट में अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करती है.
ये भी देखें : Ajay Devgn की 'Maidaan' को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट, इस डिस्क्लेमर को जोड़ने का मिला निर्देश