'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज' फेम एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagro)और कॉमेडियन कुमार वरुण (Kumar Varun) ने 23 फरवरी को मुंबई में अपनी फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस दी. शादी के बाद कपल ने एक रेस्टोरेंट में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक निजी पार्टी का आयोजन किया.
हालांकि वहां पैपराजी भी मौजूद थी. इसके बाद कपल पैपराजी को पोज़ दिए और उन्हें मिठाई. जहां एक्ट्रेस पिंक कलर के लहंगे में बेहद सुन्दर नजर आई. वहीं वरुण ने ब्लैक ऑउटफिट पहना हुआ था. बता दें, इस कपल ने शादी होने के कुछ देर बाद अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे.
कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में, आज, 23-02-2023 की इस पलिंड्रोम-ईश तारीख पर, हमने इसे हर तरह से आधिकारिक बना दिया है. आपने हमारी व्यक्तिगत यात्राओं में हमें प्यार और समर्थन दिया है, कृपया हमें एक साथ यात्रा में आशीर्वाद देना जारी रखें. हैप्पी 2023.'
कुमार वरुण अपने कॉमेडी स्केच के लिए जाने जाते हैं. वह जाकिर खान के साथ प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'चाचा विधायक है हमारे' में भी दिखाई दिए हैं. मानवी को 'पिचर्स', 'ट्रिपलिंग' और 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज' जैसी वेब सीरीज के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'उजड़ा चमन' (2019) और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (2020) फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी देखें : Rakhi Sawant बड़े अरमानों से पहुंची थी ससुराल, सास-ससुर ने किया बुरा बर्ताव