Made In Heaven 2 Reunion Bash: अमेज़ॅन प्राइम सीरीज 'मेड इन हेवन 2' की कामयाबी के बाद सीरीज की टीम ने शानदार पार्टी की. मुंबई में 11 सिंतबर को डायरेक्टर जोया अख्तर ने अपने घर पर हुई रीयूनियन में सीजन 2 के कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री के उनके कुछ दोस्तों ने शिरकत की. शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar), राधिका आप्टे (Radhika Apte), ईशान खट्टर, दिया मिर्जा, मोना सिंह, नीलम, संजय कपूर, महीप कपूर और मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स ने ग्लैमस अंदाज में पार्टी में शिरकत की. जहां स्टार्स ने घर के बाहर पैपराजी को पोज दिए.
हालांकि लीड कास्ट शाभिता धुलीपाला और अर्जुन माथुर अपने बिजी शेएड्यूल की वजह से पार्टी में शामिल नहीं हो पाए.
शो में अहम भूमिका निभाने वाली शिबानी दांडेकर अपनी नन्द जोया के घर पहुंची जहां वो ब्लैक लाइनिंग ब्लेज़र और मैचिंग ट्राउजर में स्टाइलिश लग रही थीं. दीया मिर्जा, हमेशा की तरह, काले कुर्ते और पलाज़ो में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, ईशान खट्टर कैजुअल बेज शर्ट और ग्रे डेनिम ट्राउजर में स्टाइलिश लग रहे थे.
मेड इन हेवन सीजन 2'...ओटीटी प्लेटफॉर्मअमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट सक्सेसफुल वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है. पहले सीजन की ही तरह इस सीजन में भी मेकर्स नेअलग-अलग मुद्दों पर बात करने की कोशिश की है. लेकिन, 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन की खास बात ये है कि इस सीजन के हर एक एपिसोड की कहानी महिलाओं और एलजीबीटीक्यूकम्यूनिटी के ईद-गिर्द बुनी गई है.