Made In Heaven 2 Trailer: शोभिता धुलिपाला और अर्जुन मेहरा की मल्टी स्टारर मच अवेटड वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. दमदार ट्रेलर में इस बार कई नए कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं. इस ट्रेलर में नई दुल्हनों और नई चुनौतियों के साथ, हमारे पसंदीदा वेडिंग प्लानर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल असफलताओं से निपटते हैं.
दो वेडिंग प्लानर, करण और तारा की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरीज के ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार और भी ज्यादा मुद्दों को उठाया जाने वाला है.
सीरीज में इस बार आपको मृणाल ठाकुर और दीया मिर्जा जैसे कलाकार भी छोटे मगर अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर में भी मजबूती के साथ इन किरदारों को दिखाया गया है.
'मेड इन हेवन 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 अगस्त से स्ट्रीम की जाएगी. सीरीज का डायरेक्शन पांच मशहूर निर्देशकों ने किया है. इसमें जोया अख्तर, रीमा कागती, अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घेवान और नित्या मेहरा शामिल हैं.
इस सीरीज का पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. यह सीरीज दो वेडिंग प्लानर, करण और तारा की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक भारतीय वेडिंग प्लानर के बैकग्राउंड में अपने जीवन के कई उतार-चढ़ावों के बीच अपना रास्ता तलाशते नजर आते हैं.
ये भी देखें : Kedarnath में फंसी टीवी एक्ट्रेस Nupur Alankar, इंडस्ट्री छोड़कर अब संन्यासी बन चुकी हैं एक्ट्रेस