अमेजन प्राइम वीडियो 'मेड इन हेवन' (Made in Heaven) का दूसरा सीजन रिलीज के बाद विवादों में फंसते नजर आ रही है. अब डिजाइनर तरुण ताहिलियानी (Tarun Tahiliani) ने 'मेड इन हेवन' में मृणाल ठाकुर के एपिसोड की आलोचना की है. साथ ही उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने उनके डिजाइनों को गलत तरीके से दिखाया है. डिजाइनर ने यह भी कहा है कि अगर प्रोडक्शन हाउस का यही इरादा था तो उन्हें एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर को काम पर रखना चाहिए था.
तरुण ने कहा कि, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब एक लोकप्रिय ओटीटी सीरीज सबसे पहले कपड़ों के पीछे की समझ का उल्लंघन करती है. 'मेड इन हेवन' के दूसरे एपिसोड के महत्वपूर्ण हिस्सों को बेहद गलत तरीके से स्टाइल किया गया है. यह हमारे नियमों और कानूनों का उल्लंघन है. हर कपड़े को हम एक सोच के साथ स्टाइल करते हैं. ऐसे में हमारी सोच के विपरीत काम करना मेकर्स को शोभा नहीं देता है.'
जोया अख्तर और रीमा कागती का शो ' मेड इन हेवन ' सीजन 2 दो साल बाद ओटीटी पर रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज को दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है. आपको बता दें कि एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित 'मेड इन हेवन सीजन 2' अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घेवान, नित्या मेहरा, रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा निर्मित और निर्देशित है.
ये भी देखिए: Bigg Boss OTT 2: जीत के बाद Elvish Yadav ने की CM Manohar Lal से मुलाकात, शेयर की तस्वीर