एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) 25 सितम्बर को उदयपुर के द लीला पैलेस में राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. कई गेस्ट वेडिंग पॉइंट पर पहुंच चुके हैं. अब, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए संगीत फक्शन से एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें मधु 90 के दशक के थीम वाले लुक में नजर आ रही हैं.
मधु के माथे पर फूलों का मांग टीका नजर आ रहा है. जहां तक प्रियंका को लेकर ख़बरें थे की वह अपनी बेटी मालती मैरी के साथ इस ग्रैंड शादी में शामिल हो सकती हैं. लेकिन अब उनकी शेयर की हुई पोस्ट से ऐसा लगता है की वह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी.
प्रियंका ने परिणीति की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने इंस्टा हैंडल से नोट लिखा, 'मुझे आशा है कि आप अपने बड़े दिन पर भी इसी तरह खुश और संतुष्ट होंगी...हमेशा आपके लिए बहुत सारा प्यार.' पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर पंजाबी सिंगर नवराज हंस, ने परिणीति और राघव की 90 के दशक की थीम वाली पार्टी में परफॉर्मन्स दी.
ये भी देखें : Parineeti-Raghav wedding: इन एक्ट्रेसेज ने भी थामा राजनेताओं का हाथ, #Ragneeti की बात है खास