बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मधुबाला की बायोपिक फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है. एक्ट्रेस की दिलचस्प निजी जिंदगी से लेकर फिल्मों तक के सफर को अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. सोनी पिक्चर इंटरनेशनल प्रोडक्शन ब्रेविंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड और मधुबाला वेंचर्स के बानर तले इस फिल्म को बनाने की घोषणा की गई है.
इस बायोपिक के निर्देशन जसमीत के रीन करने वाली हैं, जिन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. मधुबाला की बहन मधुर ब्रिज भूषण और अरविन्द कुमार मालवीय इस बायोपिक को को-प्रोड्यूस करने वाले हैं. हालांकि, अब तक फिल्म के स्टारकास्ट का एलान नहीं हुआ है कि दिवंगत एक्ट्रेस के किरदार को कौन निभाएगा?
किशोर कुमार संग उनकी शादीशुदा जिंदगी की तकलीफों के बारे में भी काफी कुछ लिखा पढ़ा और सुना गया है. मधुबाला का नाम उस जमाने में दिलीप कुमार के साथ काफी जोड़ा गया. 9 साल की छोटी सी उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली एवरग्रीन ब्यूटी मधुबाला की जिंदगी का सफर काफी छोटा, लेकिन शानदार रहा है.
सिनेमा पर अपनी एक्टिंग से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. 29 साल के करियर में मधुबाला ने लगभग 73 फिल्में की थीं. मधुबाला ने साल 1942 में फिल्म 'बसंत' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. 1969 एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
ये भी देखिए: Shoojit Sircar की नई फिल्म में इस एक्टर ने मारी एंट्री, फिल्म का रिलीज डेट भी आई सामने