बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को ये जानकारी दी. उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है लेकिन हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं.
मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों वैक्सीन लिए हैं लेकिन हल्के लक्षण लग रहे हैं. खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपना टेस्ट करा लें. कृपया सुरक्षित रहें और कोविड 19 के नियमों का पालन करें। ‘
ये भी देखें -कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार Yash के जन्मदिन पर सामने आया KGF चैप्टर-2 का नया पोस्टर
बता दें हाल ही में महेश बाबू, स्वरा भास्कर, मिथिला पालकर सहित अन्य सितारों ने पोस्ट लिखकर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. वहीं शुक्रवार को निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.