एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को आज 3 साल हो गए हैं. एक्टर की मौत जून 2020 में मुंबई में उनके घर पर हुआ था. अब हाल में ही फिल्म मेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने सुशांत की मौत को लेकर कई बातें की है. मधुर ने बताया कि सुशांत की असामयिक निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के प्रति दर्शकों में गुस्सा बढ़ गया.
अपने पोडकास्ट पर मनीष पॉल के साथ बातचीत में मधुर ने कहा कि, 'मैंने देखा है कि फिल्म को बायकॉट करने का ट्रेंड बड़े पैमाने पर सुशांत के निधन के बाद आया है. हो सकता है कि इंडस्ट्री ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया हो... वो नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से थे और वो आएं, उन्होंने स्ट्रगल किया... ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण असामयिक निधन था और वहीं से जनता के बीच गुस्सा और बढ़ गया. यह जनता की राय है.'
'चांदनी बार', 'फैशन', 'पेज 3' जैसी कई अन्य फिल्मों का निर्देशन मधुर भंडारकर कर चुके हैं. 2022 में मधुर भंडारकर की दो फिल्में 'इंडिया लॉकडाउन' और 'बबली बाउंसर' रिलीज हुईं थी.
ये भी देखिए: Chandrika Saha एक्ट्रेस के पति ने 15 माह के बच्चे से की हैवानियत, बच्चे के जन्म से खुश नहीं थी एक्ट्रेस