Madhuri Dixit Nene gets a special birthday wish from hubby Shriram Nene: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस को बधाइयां दे रहे हैं. एक्ट्रेस के खास दिन पर उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने पत्नी के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर माधुरी की अनसीन तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें माधुरी अपने पेरेंट्स, बच्चों और पति के साथ नजर आ रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन की थ्रोबैक फोटोज भी इस वीडियो में शामिल हैं.
वीडियो के साथ एक प्यारे कैप्शन में डॉक्टर नेने ने लिखा- 'उस महिला को जन्मदिन मुबारक जिसने अपनी पूरी लाइफ ग्रेस,चार्म और किलर स्माइल के साथ डांस किया. आपने कई मायनों में हमारी जिंदगी को रोशन किया. इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. हम आपसे बेशुमार प्यार करते हैं.'
उनकी इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. हालही में नेने और माधुरी को शो'डांस दीवाने'के सेट पर साथ देखा गया था. माधुरी इस शो की जज हैं. माधुरी के बर्थडे स्पेशल एपिसोड को उन्होंने अपनी मौजूदगी से खास बनाया .
माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर राम नेने से शादी की थी. दोनों की शादी साउथ केलीफर्निया में हुई थी. कपल के दो बेटे भी हैं. माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Saif Ali Khan और Priyadarshan की फिल्म में विलेन का करिदार निभाएंगे बॉबी देओल: रिपोर्ट