माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बीते रविवार को मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनीं. इस अवार्ड फक्शन में एक्ट्रेस को 'टाइमलेस आइकॉन' का अवार्ड मिला. जहां एक्ट्रेस से उनके चाहने वालों ने 'तेजाब' के हिट ट्रैक सॉन्ग 'एक दो तीन' पर डांस मूव्स करने की गुजारिश की गई.
जिसके बाद माधुरी ने अपने को-एक्टर अनिल कपूर के साथ मंच पर डांस किया. सिर्फ इतना ही नहीं अनिल ने माधुरी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं और माधुरी 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और आजकल के स्टार बस एक दो फ़िल्में करके कहते हैं बस अब हो गया..... मैं उन्हें यही कहना चाहूंगा जितना संभव हो उतना साथ में फ़िल्में करें...क्योंकि मैं तो अभी माधुरी के साथ काम करना चाहता हूं.'
इस दौरान एक्ट्रेस पेस्टल ट्यूल गाउन में नजर आईं.अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्लैम मेकअप किया और बालों को खुला रखा। एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आया.
ये भी देखें : Aditi Rao Hydari ने क्यूट वीडियो शेयर कर अपने डेटिंग बॉयफ्रेंड Sidharth को किया बर्थडे विश