Madhuri Dixit Siddhivinayak Temple: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम नेने संग मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने पहुंची. जहां उनके दोनों बेटे भी उनके साथ नजर आए. माधुरी बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'पंचक' की रिलीज से पहले बप्पा के दरबार में पहुंची और दर्शन किए.
एक्ट्रेस के सामने आए वीडियो में माधुरी और नेने को अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वहां मौजूद एक्ट्रेस के तमाम फैंस ने उन्हें घेर लिया.किसी तरह फैंस के बीच से निकलर मंदिर पहुंची माधुरी ने पति श्री राम नेने और दोनों बेटो संग पूरे विधि विधान के साथ बप्पा की पूजा-अराधना की.
माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पंचक' को लेकर चर्चा में हैं. जिसका प्रोडक्शन उन्होंने अपने पति और डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ किया है. यह फिल्म 5 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा कि 'हम इस फिल्म के निर्माण को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है उम्मीद है कि दर्शकों को कॉमेडी की फुल डोज मिलेगी.'
'पंचक' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अदिनाथ कोठारे, दिलीप प्रभावलकर, भारती आचरेकर समेत कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी देखें : Shahrukh Khan रेड चिलीज़ के सीओओ Gaurav Verma के गृहप्रवेश में हुए शामिल, अपने हाथों से लगाई नेमप्लेट