एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की मां स्नेहलता दीक्षित (Snehlata Dixit) का आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर निधन हो गया. यह जानकारी एक्ट्रेस के पारिवारिक सहयोगी रिक्कू राकेश नाथ ने दी.
उन्होंने बताया कि स्नेहलता दीक्षित की मौत घर में नेचुरल तरीके से हुई. इसके बाद एक्ट्रेस ने भी इस बारे में एक दुखद खबर को शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'हमारी सबसे प्यारी आई स्नेहलता दीक्षित आज सुबह अपनों के बीच से चली गईं.
उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे वैकुंठ धाम, डॉ. ई. मूसा रोड, जीजामाता नगर, वर्ली मुंबई में होगा'.
ये भी देखें : Mahesh Bhatt नशे की हालत में भूल गए थे अपने ही घर का पता, Salman Khan और Arbaaz Khan ने पहुंचाया थ घर