माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ), करण जौहर और नोरा फतेही के शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa season 10) को जज कर रहे हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया. जिसमें कपूर स्पेशल एपिसोड (Kapoor special episode) की झलक सामने आई. इस एपिसोड में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी खास मेहमान बन कर आने वाली हैं. प्रोमो वीडियो में नीति टेलर, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के शादी के लुक को रीक्रिएट करती हैं.
जहां ये एक्ट नीतू को काफी पसंद आया वहीं जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले आलिया और रणबीर के लिए माधुरी दीक्षित एक खास तोहफा लेकर आईं. वो है बाल गोपाल. उन्होंने कपल के लिए नीतू कपूर को बाल गोपाल दिए. जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आईं और माधुरी को गले लगाया.
माधुरी दीक्षित कहती हैं कि नीतू जी अभी उनकी शादी भी हो गई हैं और वो अभी पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. मैं कुछ लेकर आई हूं आलिया के लिए. ये हैं बाल गोपाल. ये देख कर नीतू इमोश्नल हो जाती हैं और माधुरी गले लगाती हैं.
आलिया और रणबीर ने अप्रैल में इसी साल शादी की. कपल ने जून में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. बुधवार को फिर आलिया का बेबी शावर हुआ जिसमे परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. आलिया ने बेबी शावर की फोटोज भी शेयर की हैं जिसमे वह और रणबीर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर दोनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कामयाबी को एन्जॉय कर रहे हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दोनों स्टार्स के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम किरदार में थे.
ये भी देखें : Happy Birthday: Renuka Shahane को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे Ashutosh, देखिए दोनों की प्यार भरी फोटोज