बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपनी सीरीज 'द फेम गेम' (The Fame Game) के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस सीरीज का नया गाना 'दुपट्टा मेरा' (Dupatta Mera) नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस डांस नंबर में माधुरी के लाल लहंगे ने ऑडियंस को फिर एक बार दीवाना बना लिया है.
फैंस इस नए सॉन्ग की खूब तारीफ कर रहे हैं. लंबे-लंबे झुमके पहने, खुले बालों में माधुरी का ये स्टाइल सबको पसंद आ रहा है. इस गाने को सलीम सुलेमान ने कंपोज किया है. तो वहीं सुनिधि चौहान ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है. गाने के लिरिक्स श्रद्धा पंडित ने लिखे हैं.
ये भी देखें - Shruti Haasan हुईं कोविड पॉजिटिव, पोस्ट शेयर कर बताई हालत
बता दें 'द फेम गेम' के जरिए माधुरी दीक्षित ने अपना ओटीटी पर डेब्यू किया है. इस सीरीज में संजय कपूर और मानव कौल लीड रोल में हैं.