फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए पॉपुलर एक्टर रंजीत (Ranjeet) ने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' (Prem Pratigyaa) के मोलेस्टेशन सीन शूट करने के लिए माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नहीं तैयार थीं. रंजीत ने ये भी बताया कि वह पूरी स्थिति से अनजान थे और माधुरी खूब रो रही थीं.
एएनआई को दिए इंटरव्यू में रंजीत ने कहा, 'एक आर्ट डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि माधुरी दीक्षित रो रही हैं और उन्होंने मोलेस्टेशन सीन करने से इनकार कर दिया. रंजीत ने कहा कि मोलेस्टेशन का सीन सीन एक ठेले पर होना था और वह माधुरी का इंतजार करते रहे. लेकिन माधुरी सीन के लिए तैयार नहीं हो रही थीं. हालांकि कुछ देर के बाद माधुरी शॉट देने के लिए तैयार हो गई. रंजीत का कहना है कि मोलेस्टेशन उनके काम का हिस्सा है लेकिन खलनायक बुरा नहीं है. एक्टर का ने कहा, 'मुझसे बहुत सारी एक्ट्रेस प्यार करती थीं क्योंकि मैंने कभी उन्हें फोर्स नहीं किया.'
रंजीत ने बताया कि सीन को शूट करने के लिए सावधानीपूर्वक प्लान किया गया और स्पष्ट किया कि वे सीन रियल लाइफ की घटनाओं से नहीं लिए गए हैं. रंजीत ने यह भी बताया कि वह शॉट को बेहतर बनाने के लिए अक्सर अपने को-एक्टर्स को अपने बाल खींचने और अपना चेहरा खरोंचने को कहते थें, और वे इससे सहमत थे.
ये भी देखें : कौन है Jaya Bachchan का बेस्ट फ्रेंड? बोली- 'मैं उनसे कुछ नहीं छिपाती'