पॉपुलर टीवी शो 'महाभारत' में कृष्ण की भुमिका निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) की जिन्दगी में भूचाल आ गया है. एक्टर ने अपनी IAS ऑफिसर पत्नी स्मिता गेट के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. उन्होंने भोपाल पुलिस के पास मामला दर्ज करवा दिया है. नीतिश की स्मिता से ये दूसरी शादी है. फिलहाल, दोनों के बीच तलाक का मामला पेंडिंग है. 2009 में नीतीश ने स्मिता से शादी की. दोनों को जुड़वा बेटियां देव्यानी और शिवरंजनी पैदा हुईं. हालांकि, शादी के 10 साल बाद उनके रिश्ते खटास आ गई.
नीतीश ने अपनी शिकायत में स्मिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें उनकी जुड़वां बेटियों- देवयानी और शिवरंजनी से नहीं मिलने देती हैं. जिसकी वजह से उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है. नीतीश ने अपनी शिकायत में भोपाल पुलिस कमिश्नर से बेटियों की सिक्योरिटी का इंतज़ाम करवाने को लेकर कानूनी सहायता मांगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश भारद्वाज ने 14 फरवरी को भोपाल के कमिश्नर से लिखित शिकायत की.
नीतीश भारद्वाज का जन्म 2 जून 1963 को मुंबई में हुआ था. मुंबई में स्कूलिंग खत्म करने के बाद नीतीश भारद्वाज ने मुंबई वेटनरी कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.80 के दशक के अंत में नीतीश भारद्वाज को 'खत्याल सासू नताल सून' नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. मशहूर सीरियल 'महाभारत' में नीतीश ने कृष्ण का रोल प्ले किया, जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई और नीतीश रातों-रात स्टार बन गए.
नीतीश ने 27 दिसंबर 1991 को पहली पत्नी मोनिषा से शादी की. लेकिन, साल 2005 में नीतीश ने मोनिषा से तलाक ले लिया. करीब 4 साल तक अकेले जिंदगी गुजारने वाले नीतीश भारद्वाज की मुलाकात मध्यप्रदेश कैडर की IAS अधिकारी स्मिता से हुई और दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली. शादी के कुछ साल बाद दोनों की 2 जुड़वां सुंदर बेटियां हुईं. लेकिन दूसरी बार भी एक्टर की ये शादी नहीं चल पाई और दोनों के रास्ते जुदा हो गए.
ये भी देखिए: 'Dhak Dhak 2' के लिए हो जाइए तैयार, डायरेक्टर Tarun Dudeja का एलान