काजोल (Kajol ) और प्रभुदेवा (Prabhudeva) स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'महारंगी-क्वीन ऑफ क्वींस' (MAHARAGNI) की टीम ने अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर का पहला लुक शेयर कर दिया है. चरण तेज उप्पलपति (Charan Tej Uppalapati) की पहली हिंदी निर्देशित इस फिल्म में काजोल, नसीरुद्दीन शाह और प्रभु देवा मुख्य भूमिका में होंगे.
काजोल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट की है. काजोल ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आप लोगों के साथ इसे शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.. 'महाराग्नि' यानी रानियों की रानी. एक पल रुकें और आनंद लें! उम्मीद है आप लोगों को यह पसंद आएगा.'
वहीं दिलचस्प बात ये है कि काजोल और प्रभुदेवा 27 साल बाद एक साथ इस फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले दोनों को 1997 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सपने' में देखा गया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की इंस्टा पोस्ट के मुताबिक इस मास एंटरटेनर का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है.
वेंकट अनीश डोरिगिल्लू और हरमन बावेजा की प्रोड्यूस्ड इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्तामेनन, जिशु सेनगुप्ता और आदित्य सील भी हैं. वहीं निरंजन अयंगर और जेसिका खुराना की लिखी गई ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Jackky Bhagnani ने 'बीवी नंबर वन' के 25 साल पूरा होने पर मनाया जश्न, पत्नी Rakul Preet पर लुटाया प्यार