Junaid Khan's debut film 'Maharaj' first look out: आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने जुनैद की पहली फिल्म 'महाराज' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. जयदीप अहलावत और जुनैद खान इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ बताया गया है कि 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में जुनैद और जयदीप के अलावा शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं.
शेयर किए पोस्टर में जयदीप अहलावत माथे पर टीका, आंखों में तेज लिए दिख रहे हैं. तो वहीं जुनैद खान लंबे बाल और मूंछ में शर्ट-हाफ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि 'एक शक्तिशाली आदमी और निडर जर्नलिस्ट के बीच सच के लिए जंग. असल घटनाओं पर आधारित. महाराज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.'
'महाराज' का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है और इसका निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म 1862 में सेट की गई है, एक ऐसा समय जब भारत में केवल तीन विश्वविद्यालय थे. मानहानि मामले पर आधारित इस फिल्म में दर्शकों को जुनैद खान के अभिनय की पहली झलक देखने को मिलेगी.
ये भी देखें : No Entry 2 को लेकर बोनी-अनिल के बीच चल रहा है विवाद, कपूर ब्रदर्स को लेकर इस डायरेक्टर ने किया ये दावा