एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, गैर-कानूनी आईपीएल मैच स्ट्रीमिंग मामले में उनका नाम सामने आया है, जिसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने मामले में उन्हें समन भेजा है और 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए आने को कहा है. इस सिलसिले में एक्टर संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'महाराष्ट्र साइबर ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की गैर-कानूनी स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. एक्टर संजय दत्त को भी इस सिलसिले में 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बजाय, उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा और कहा कि वह तारीख पर भारत में नहीं थे.'
तमन्ना और संजय ने कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी ऐप फेयरप्ले की सहायक ऐप का प्रचार और समर्थन किया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सितंबर 2023 में Viacom18 की शिकायत के बाद एक एफआईआर दर्ज की गई थी कि उनके पास आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग के अधिकार है. इसके बावजूद सट्टेबाजी ऐप फेयर प्ले प्लेटफॉर्म अवैध रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर मैचों की स्ट्रीमिंग कर रहा था.
इसमें आगे कहा गया कि, 'इससे Viacom18 को 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. एफआईआर के बाद, बादशाह, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज और तमन्ना सहित कई सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दिसंबर 2023 में सट्टेबाजी ऐप के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था.'
ये भी देखिए: Aamir Khan की 'Sitaare Zameen Par' की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट, मई से इस शहर में होगी शुरू