Mahesh Babu, Namrata Shirodkar share statement after his dad Krishna's death: साउथ एक्टर महेश बाबू, उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर और घट्टामनेनी परिवार के बाकी सदस्यों ने मंगलवार को सुपरस्टार कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया. जीएमबी एंटरटेनमेंट ने कृष्णा की मौत के बाद पहला बयान जारी किया है.
पूरे परिवार की तरफ से जारी किए गए इस बयान को ट्विटर पर शेयर किया गया है. जिसमें लिखा है- बेहद दुख के साथ हम अपने सबसे प्रिय कृष्ण गरु के निधन की सूचना दे रहे हैं. फिल्मी पर्दे से परे कई मायनों में वह सुपरस्टार थे... उन्होंने प्यार, विनम्रता और करुणा से हमें गाइड किया.
वह अपने काम, हमारे जरिए और कई जिंदगियों को प्रेरित कर हमारे बीच जिन्दा रहेंगे. वह हमें बहुत प्यार करते थे और हम भी उन्हें हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा याद करेंगे ... लेकिन जैसा कि वो कहते हैं, अलविदा हमेशा के लिए नहीं.. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते.. - 'घट्टामनेनी परिवार'
रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कृष्णा गारु का निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उनके साथ मैंने 3 फिल्मों में काम किया है, जिसकी यादें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabh) ने कृष्णा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मेरी संवेदनाएं महेश गारू और उनके परिवार के साथ हैं. सुपरस्टार कृष्णा आप हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे'
इसके अलावा कमल हासन ने दुख जताते हुए लिखा-'तेलुगु सिनेमा के प्रतीक कृष्ण गारू नहीं रहे, उनके निधन से एक युग का अंत हुआ.'
जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने कहा - 'आपका श्रेय हमेशा याद रखा जाएगा' इसके अलावा रकुलप्रीत सिंह और चिरंजीवी समेत कई स्टार्स ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी.
तेलुगू सुपर स्टार और महेश बाबू के पिता कृष्णा का आज सुबह निधन हो गया. वो 79 साल के थे. 13 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी और उन्होंने करीब 350 फिल्मों में काम किया है. वह एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे. उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
ये भी देखें : Mahesh Babu के पिता और सुपरस्टार Krishna का निधन, 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस