साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) अपने बेटे गौतम घट्टमनेनी (Gautham Ghattamaneni) के ग्रेजुएशन सेरेमनी पर इमोशनल हो गए और उन्होंने नोट लिखा. बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर इस स्टार कपल ने गौतम की आईएसएच, हैदराबाद से ग्रेजुएशन सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर की है.
पोस्ट को शेयर करते हुए, महेश ने इसे कैप्शन दिया, 'मेरा दिल गर्व से भर गया है! ग्रेजुएट होने पर बधाई हो बेटा. यह अगला चैप्टर लिखने के लिए आपका है, और मुझे पता है कि आप पहले से कहीं अधिक ब्राइट और शाइन करेंगे. अपने सपनों का पीछा करते रहें, और याद रखें, आपको हमेशा प्यार किया जाता है! मैं आज एक प्राउड पिता हूं.'
वहीं नम्रता ने लिखा, 'जैसा कि आप अपने जीवन में एक नए अध्याय की दहलीज पर खड़े हैं, मैं चाहती हूं कि आप जानें कि मुझे आप पर कितना गर्व है.' तस्वीरों में देखा जा सकता है की गौतम अपने पिता महेश बाबू के साथ नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में गौतम अपने बैचमेट्स के साथ ग्रेजुएशन कैप हवा में उड़ा रहे है.पिछले साल नम्रता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था कि गौतम न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अपनी हाई एजुकेशन डिग्री हासिल करेंगे.
गौतम नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू के इकलौते बेटे हैं. दोनों ने 2005 में शादी कर ली और 2006 में गौतम का स्वागत किया. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम सितारा है.
ये भी देखें : नेशनल क्रश Taha Shah अपनी को-स्टार संग डिनर डेट पर हुए स्पॉट, वायरल हुआ वीडियो