Mahesh Babu Daughter Sitara: तेलुगू स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और नम्रता (Namrata) की बेटी सितारा घट्टमनेनी (Sitara Ghattamaneni) ने अपने एक नेक काम से लोगों का दिल जीत लिया है. 'आईएनएस' (INS) की रिपोर्ट के अनुसार सितारा ने कहा कि उन्होंने एक ऐड से मिली 1 करोड़ रुपये की पहली सैलरी चैरिटी में दान में दे दी है.
दरअसल, एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए 'प्रिंसेस' नाम की शॉर्ट फिल्म के साथ उन्होंने काम किया, जिसमें सितारा ने एक्टिंग की है. वहीं सितारा ने अपनी मां नम्रता घट्टमनेनी के साथ हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में अपने नाम पर बुक भी लॉन्च की.
मीडिया से बात करते हुए सितारा ने कहा कि उन्हें फिल्में देखना पसंद है और उनमें एक्टिंग करने के लिए वो एक्साइटेड हैं. यह आत्मविश्वास उन्हें अपनी मां से मिला है. उन्होंने कहा कि उनके पिता टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में लॉन्च किए जा रहे सिग्नेचर ज्वेलरी कलेक्शन को देखकर बहुत खुश थे और जब उन्होंने वीडियो देखा तो वह भावुक हो गए. इस बीच, नम्रता ने कहा कि उनका बेटा गौतम फिल्मों में आ सकता है, लेकिन फिलहाल वह अपनी पढ़ाई में लगा हुआ है.
सितारा ने टाइम्स स्क्वायर पर अपने एड की खबर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'टाइम्स स्क्वॉयरी! हे भगवान, मैं रोई और चिल्लाई, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती. पीएमजे (PMJ) ज्वेल्स, आप लोगों के बिना यह नहीं कर पाती.'
ये भी देखें: Krushna Abhishek अपने मामा Govinda से दूर करना चाहते हैं गिले- शिकवे, बोले- अब ये सब झगड़ा सुलझ जाए