साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की 11 साल की बेटी सितारा (Sitara) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो उन्होंने इतने बड़े स्टार होकर भी अपने 24 साल के लंबे करियर में नहीं किया है. सितारा एक मॉडल होने के साथ ही एक ज्वेलरी ब्रांड का चेहरा भी है.
ज्वेलरी ब्रांड ने 4 जुलाई को अमेरिका के फेमस टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर सितारा की तस्वीरों वाला अपना विज्ञापन फीचर किया. बता दें कि सितारा पहली स्टार किड बन चुकी हैं, जिन्हें इस बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया है. महेश बाबू ने अपनी बेटी का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर खुशी जाहिर की है.
बिलबोर्ड की वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'टाइम्स स्क्वायर को रोशन करना!! तुम पर बहुत गर्व है मेरी बेटी. ऐसे ही चकाचौंध और चमकते रहो!!' सितारा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'चिल्लाई, रोई और चिल्लाई, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती थी.'
बता दें कि सितारा पहले से ही इंटरनेट पर पॉपुलर हैं. उन्होंने और उनकी दोस्त वाम्शी पेडिपल्ली की बेटी आध्या ने आद्या एंड सितारा नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जो लगभग 2.8 लाख लोगों से जुड़ा हुआ है. लेकिन दोनों ने हाल में ही वीडियो बनाना बंद कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि सितारा अब मॉडलिंग की ओर रुख कर चुकीं हैं.
सितारा को हाल ही में पिता महेश बाबू के साथ फिल्म मेकर दिल राजू के बेटे के बर्थडे पार्टी में देखा गया था. वह अपने पिता के साथ व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग कर रही थीं और दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan की 'Chandu Champion' का पोस्टर हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म