साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के फैंस को उदास करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, महेश बाबू के पिता व मशहूर एक्टर कृष्णा (Krishna) की अचानक तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद एक्टर को हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
79 साल के टॉलीवुड के सुपरस्टार कृष्णा को दिल का दौरा आने के बाद बेहोशी की हालत में हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल में ले जाया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मिनट तक CPR के बाद उन्हें होश में लाया गया. अभी वह ICU में हैं, जहां अगले 24 घंटों तक उनकी निगरानी की जाएगी.
साल 2022 महेश बाबू के लिए खराब रहा. महेश ने इसी साल 8 जनवरी को अपने बड़े भाई को खो दिया. उसके बाद 28 सितंबर को मां इंदिरा देवी को खो दिया. जिसके बाद से सुपरस्टार कृष्णा सदमे में रहने लगे और एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गए.
ये भी देखें: Uunchai Box Office Collection Day 3: कमाई की ऊंचाई पर पहुंची अमिताभ की फिल्म, 35-40 फीसदी का आया उछाल