साउथ सुपरस्टार महेश बाबू(Mahesh Babu) की बेटी सितारा घट्टमनेनी हाल में ही साइबर क्राइम घटना का शिकार हो गई हैं. जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर सितारा का फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी की है, जिसके एक्टर ने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चेतावनी दी है.
महेश बाबू ने चेतावनी जारी करते हुए अपने नोट में लिखा- ध्यान दें! सितारा का एक ही अकाउंट है. सत्यापित हैंडल के अलावा किसी अन्य हैंडल पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. एक्टर के कंप्लेंट के बाद माधापुर साइबर पुलिस अपराधी को लेकर छानबीन कर रही है.
उन्होंने बताया कि 'माधापुर पुलिस ने टीम जीएमबी के संबंध में साइबर अपराध की एक घटना के बारे में चेतावनी जारी की है. इसमें इंस्टाग्राम पर सितारा घट्टमनेनी का फेक अकाउंट शामिल है. एक अज्ञात उपयोगकर्ता धोखाधड़ी से उनके रूप में खुद को पेश कर रहा है. साथ ही बिना सोचे-समझे उपयोगकर्ताओं को व्यापार और इन्वेस्टमेंट के लिंक भेज रहा है. अधिकारी जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने का आग्रह कर रहे हैं.'
टीम ने आगे बताया कि, 'भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं. जनता को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन किसी भी वित्तीय सलाह को लेने से पहले सेलिब्रिटी अकाउंट की प्रामाणिकता को चेक करें.'
मीडिया में जानकारी दी कि अज्ञात यूजर सितारा बनकर अन्य यूजर्स को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिंक भी साझा कर रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में अपनी बेटी के आधिकारिक अकाउंट को भी टैग किया और फैंस को बताया कि उनकी बेटी का इंस्टाग्राम पर यह एकमात्र अकाउंट है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने क्यों की Yami Gautam और Aditya Dhar की तारीफ, एक्ट्रेस ने बताया पसंदीदा बॉलीवुड कपल