साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu)ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ' बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता' जिसके बाद महेश बाबू (Mahesh Babu) सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक महेश ने अपने इस बयान पर सफाई भी दी.
महेश ने कहा, 'वो सिनेमा से प्यार करते है और सभी भाषाओ की इज्जत करते है . आगे कहते है कि,मैं जहा साउथ फिल्म कर रहा हूं वहां काम करने में कंफर्टेबल हूं. मुझे खुशी है कि मेरा सपना पूरा हो रहा है.
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'सरकारू वारी पाता' (Sarkaru Vaari Paata)है, जो कि 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं . साथ ही ये भी बताया कि उन अगली फिल्म एसएस राजामौली के साथ होगी.
ये भी देखें : Jacqueline Fernandez ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी, मांगी विदेश जाने की इजाजत