फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने हाल ही में अपनी शराब की लत के बारें में बात की. उन्होंने टॉक शो द इनविंसिबल्स पर एक चैट में, होस्ट अरबाज खान के साथ के बीते हुई घटना को याद किया. जब प्रोड्यूसर इतने नशे में थे की अपने घर का ही पता भूल गए थे.
महेश उस दौरान सलीम खान के घर पर थे. जिसके बाद उनकी नशे की हालत में देखते हुए सलीम ने सलमान और अरबाज को उनके घर पहुंचाने के लिए कहा गया था. चैट शो के दौरान अरबाज ने महेश से कहा, 'मुझे याद है आप बहुत नशे में थे और पापा ने कहा कि उन्हें घर जाना है. पापा ने कहा, तुम लोगों को उसे घर छोड़ना है इसलिए हमने आपको कैब में ले जाने की कोशिश की, लेकिन मैं सलमान और आप यह भूल गए की आपका घर कहा हैं?, और हम लोग बहुत शर्मिंदा हुए थे.'
ये भी देखें : Oscars 2023: आगामी ऑस्कर अवार्ड्स के बारे में जानिए वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं
बता दें, महेश और सलीम ने पहली बार 1986 में फिल्म 'नाम' में साथ काम किया था. लंबे समय तक जावेद अख्तर से अलग होने के बाद सलीम खान की यह पहली बड़ी हिट थी. इस फिल्म में संजय दत्त और कुमार गौरव नजर आए थे.