नारीवाद और स्त्री के अधिकार पर आधारित साल 1982 में आईं फिल्म 'अर्थ' (Arth) कुछ फिल्मों से हटकर है. यह फिल्म महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के निर्देशन में बनी थी. अब महेश ने फिल्म को लेकर पिंकविला के साथ कई खुलासे किए है जो बेहद रोचक है.
उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में शबाना आजमी ने बहुत सहयोग किया. 'अर्थ' की वजह से मुझे शबाना से मिलने का सौभाग्य मिला जिसने फिल्म में अपना सब कुछ दे दिया और एक पैसा नहीं लिया, उसने सिर्फ इतना ही कहा था, फिल्म बनाओ. उन्होंने बताया शबाना शूटिंग के लिए अपने घर से कॉस्ट्यूम लाती थी और सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि स्मिता पाटिल के लिए भी कई बार वो बाहर से कॉस्ट्यूम लेकर आईं. जबकि उस दौर दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे की कॉम्पिटिटर हुआ करती थी.
'अर्थ' में शूट किए गए एक इमोशनल पल को याद करते हुए महेश ने कहा, 'एक सीन था जहां शबाना यानी पूजा मल्होत्रा को पता चलता हैं कि उसके पति की एक गर्लफ्रेंड है और उसे इस बात से झटका लगता है.' इस भूमिका को निभाने के लिए शबाना ने खुद को बिल्कुल कैरेक्टर में ढाल लिया था और वो इतनी कमजोर पड़ गई थी वह शूट के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी थी.'
हालांकि इस बेहतरीन फिल्म के लिए महेश ने कुलभूषण खरबंदा, दिवगंत स्मिता पाटिल और शबाना आजमी को धन्यवाद कहा.
ये भी देखें : Karan Johar बिना चेकिंग के जा रहे थे एयरपोर्ट के अंदर, पुलिस ने रोककर चेक की आईडी