Mahesh Bhatt reviews Ranbir Kapoor’s performance in Animal: रणबीर कपूर को उनकी फिल्म 'एनिमल'में उनकी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं. अब महेश भट्ट ने भी दामाद रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अपनी एक्टिंग से रणबीर ने'एनिमल' में जान डाल दी.
महेश ने कहा कि- ''एनिमल' फिल्म में रणबीर कपूर की शानदार परफॉर्मेंस गहराई ले आती है. जिस तरह से रणबीर ने भूमिका निभाई है वो फिल्म में जान डाल देती है.संदीप रेड्डी वांगा का साहसी डायरेक्शन और रणबीर की पावरफुल परफॉर्मेंस फिल्म को बेजोड़ और बेमिसाल बना देती है.ये हमें एक खूबसूरत सिनेमेटिक सफर पर ले जाती है.'
अपनी फिल्म 'एनिमल' को प्रमोट करने के लिए टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' में पहुंचे रणबीर कपूर को जब महेश भट्ट का एक वीडियो दिखाया गया तो वे हैरान रह गए थे.
वीडियो में महेश ने उनकी एक्टिंग की तो तारीफ की ही साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 'रणबीर बेशक एक महान एक्टर हैं, लेकिन वो दुनिया के सबसे अच्छे पिता भी हैं. जब भी रणबीर राहा के साथ होते हैं, तो उनकी आंखों की चमक देखने लायक होती है.'
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.फिल्म 'एनिमल' ने न सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की.
ये भी देखें : Jacqueline Fernandez ने Sukesh पर चिट्ठी भेज परेशान करने का लगाया आरोप, महाठग ने दिया ये मजेदार जवाब