Mahesh On Ranbir-Alia Revealed Daughter Raha's Face: फिल्म मेकर महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नातिन राहा के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के राहा को मीडिया से मिलवाने के फैसले पर कैसे वो हैरान रह गए थे.
महेश भट्ट ने कहा 'मैं खुद भी सरप्राइज्ड था कि उन्होंने ऐसा किया. मुझे लगता है कि उन्हें लगा होगा कि ठीक है, अब राहा एक साल की हो गई हैं और अब समय आ गया है कि उसे दुनिया से मिलवाया जाए, उन लोगों से जो ये जानने के लिए उत्सुक थे कि उनका बच्चा कैसा दिखता है. मुझे लगता है कि उन्होंने इसे बेहद शालीनता के साथ किया और कहना होगा कि मीडिया ने बहुत सभ्य व्यवहार किया.'
उन्होंने कहा कि 'पिछली पीढ़ी के बच्चे कैमरा के सामने आने से डरते थे, लेकिन इसके विपरीत राहा इस तरह आईं, जैसे उन्हें सबकुछ पहले से पता हो. इससे लगता है कि ये सब उनके जीन में है.'
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी राहा का फेस रिवील किया था. अपनी बेटी को लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पैपराजी के सामने आए और जमकर पोज दिए. रणबीर-आलिया की तरफ से फैंस के लिए ये बड़ा तोहफा था.
ये भी देखें : Raghav Chadha ने पोस्ट शेयर कर पत्नी Parineeti पर लुटाया प्यार, बोले- मैं जो फ्री में....