सालों तक गुपचुप रिश्ते में रहने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक माही ने एक्टर और इंटरप्रेन्योर रवि केसर (Ravi Kesar) से शादी की है.
माही और रवि ने 2019 में आई डिजिटल सीरीज 'फिक्सर' में साथ काम किया था. हालांकि जब इस बारें में एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हां, मैंने उनसे शादी कर ली है.' माही पिछले 6 साल से रवि के साथ रिलेशनशिप में थी और सबसे हैरानी की बात यह है कि एक्ट्रेस की ढाई साल की बेटी भी है.
हालांकि अब एक्ट्रेस अपने पति और बेटी के साथ गोवा में शिफ्ट हो गई हैं. एक्ट्रेस अपने निजी जीवन को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने के लिए अपना काम कर रही हैं.
इससे पहले माही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'शादी एक खूबसूरत रिश्ता है लेकिन यह एक व्यक्तिगत पसंद है किसी को करना है या नहीं करना, क्योंकि बिना शादी के भी बच्चे और परिवार हो सकता है.' बता दें, माही 'देव-डी' 'दबंग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें : NTR 30: Jr NTR और Janhvi Kapoor स्टारर फिल्म का हिस्सा बने Saif Ali Khan, सेट से सामने आई तस्वीरें