फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी लगते ही फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री हिल गई. पीक पर करियर होने के बीच ये शॉकिंग खबर हर किसी को हैरान कर रहा है.
सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीजडिया के जरिए दी है. इस बीमारी का पता लगते ही बॉलीवुड, टीवी सेलेब्स और फैंस ने जल्द ठीक होने की कामना की है.
वहीं कैंसर से हाल ही में ठीक हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक्ट्रेस हिना के सपोर्ट में आई हैं. महिमा ने भी हिना का साथ देने का वादा किया है, जहां वह खुद इस बीमारी से जूझ रही हैं और इसे करीब से महसूस कर सकती हैं उन्होंने हिना का हौसला बढ़ाया है.
महिमा चौधरी( Mahima Chaudhary) जिन्हें परदेश फिल्म से जाना जाता है.हिना खान की पोस्ट पर महिमा ने लिखा था, 'मैं आपको अपना सारा प्यार और ताकत भेज रही हूँ, आप मेरी बहादुर हिना हैं. आप एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि आप बिल्कुल ठीक हो जाएँगी. आपके लिए लाखों लोग शुभकामनाएँ दे रहे हैं और मैं इस दौरान आपका हाथ थामे रहूँगी.'