Mahima Chaudhry : मॉडलिंग से लेकर कैंसर को मात देने तक, ऐसा रहा एक्ट्रेस का सफर

Updated : Sep 14, 2022 16:41
|
Editorji News Desk

Mahima Chaudhry Birthday : महिमा चौधरी आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. 1973 में जन्मीं महिमा का असली नाम रितु चौधरी है. फिल्मों में आने से पहले, उन्होंने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए और कई टेलीविज़न एड में भी नजर आईं. उन्होंने शाहरुख खान, अपूर्वा अग्निहोत्री और दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी के साथ सुभाष घई की 'परदेस' से अपनी शुरुआत की. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में 'दाग', 'धड़कन', 'कुरुक्षेत्र', 'दिल है तुम्हारा', 'दिल क्या करे' और 'लज्जा' शामिल हैं.

महिमा अब बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  फिलहाल उनकी दो फिल्में  'द सिग्नेचर' और 'इमरजेंसी' पाइपलाइन में हैं.

एक्ट्रेस के ब्रथडे पर आइए जानते हैं महिमा चौधरी के बारे में. 

वो हादसा जिसने उनके करियर को लगभग खत्म कर दिया

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में, महिमा ने बताया था कि 1999 के आसपास, जब वह अजय देवगन और काजोल के साथ उनकी फिल्म 'दिल क्या करे' में काम कर रही थीं, तब उनके साथ बेंगलुरु में एक भयानक दुर्घटना हुई. 

एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और उनका चेहरा बुरी तरह घायल हो गया.  उस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि मैं मर रही हूं और उस वक्त किसी ने भी मुझे अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की. अस्पताल पहुंचने के बाद भी, बहुत बाद में, जब मेरी मां आई, अजय आए और वे बात करने गए.  मैं उठी और आईने में अपना चेहरा देखा और वो डरा देने वाला था. जब डॉक्टरों ने मेरी सर्जरी की तो उन्होंने कांच के 67 टुकड़े निकाले.'
सर्जरी के बाद ठीक होने का रास्ता लंबा था क्योंकि उसे हर समय धूप से बचते हुए घर के अंदर रहना पड़ता था. 

2006 में एक्टिंग से किया किनारा 

महिमा चौधरी ने 2006 में अपनी शादी के बाद एक्टिंग से किनारा कर लिया था.  रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा कि वह 'मेडिकोर' भूमिकाएं करने के बजाय 'कुछ नहीं' करना पसंद करती हैं.  चौधरी ने कथित तौर पर महसूस किया कि इंडस्ट्री में सीनियर महिला एक्ट्रेस को अच्छी भूमिकाएं देने में कमी है और इसलिए उन्होंने इससे दूर रहने का फैसला किया.

शादी और गर्भपात

महिमा ने 2006 में आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की और 7 साल बाद दोनों अलग हो गए. एक अब अपनी बेटी एरियाना के साथ रहती है. 

बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए, महिमा ने अपनी परेशानी, शादी और दो बार हुए गर्भपात को याद किया. महिमा ने कहा कि उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी शादी शुदा जिंदगी में होने वाली परेशानियों को उनके साथ शेयर नहीं किया. 
 
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा 'आप साफ तौर पर अपने माता-पिता को नहीं बताते हैं, आप अपने लोगों को नहीं बताते हैं क्योंकि आपको लगता है कि 'ओह, यह एक मुद्दा था'. एक्ट्रेस ने बताया कि मैं प्रेग्नेंट थी और मेरा गर्भपात हो गया था और फिर मेरा एक और गर्भपात हो गया. 

एक्ट्रेस ने बताया कि  हर बार जब मैं बाहर जाकर कोई प्रोग्राम करना चाहती थी, बाहर जाकर एक शो करना चाहती थी, मैं अपनी बेटी को अपनी मां के घर छोड़ने आती थी और फिर मैं दो दिन रुकती थी. 

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके परिवार, खास तौर  से उनकी मां ने हमेशा उनका सपोर्ट किया. उन्होंने उन दिनों को याद किया कि कैसे उसकी मां ने उससे कहा, 'मैंने तुम्हें संघर्ष करते देखा, मैंने तुम्हें ऊपर और नीचे देखा, और तुम अपने आप को क्यों मार रही हो? अगर ऐसा नहीं है, तो यहां कुछ देर रुकें और देखें कि क्या इससे आपको अच्छा महसूस होता है?'

कैंसर से उनकी लड़ाई

जून में, अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक्ट्रेस के बारे में एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने खुलासा किया कि महिमा का ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा था और वह अब कैंसर फ्री हैं. अनुपम के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में, महिमा रोते हुई दिखाई दे रही थीं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, महिमा ने अपने ठीक होने के सफर के बारे में बात की और इसे 'मनोवैज्ञानिक लड़ाई' कहा. उन्होंने कहा कि पिछले साल एक सालाना जांच के दौरान उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था और इलाज शुरू करने से पहले उन्हों कुछ और टेस्ट से गुजरने के लिए कहा गया था. उनका चार महीने तक मुंबई में इलाज चला. 

ETimes के साथ बात करते हुए, एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि कैसे उनकी बेटी, एरियाना चौधरी ने इस पूरे मुश्किल सफर के दौरान उनका सपोर्ट किया. महीमा ने कहा कि उनकी बेटी दो महीने तक इसलिए स्कूल नहीं गई कि उसकी मां कोविड -19 के संपर्क में न आ जाएं. 

ये भी देखें :  Kangana Ranaut ने 'Brahmastra' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बताय फेक, हंसल महता ने की फिल्म की तारीफ 

Mahima Choudhary

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब