पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने कई रिपोर्टों में दावे किए जाने के बाद प्रतिक्रिया दी है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए माहिरा ने प्रेगनेंसी की अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं और न कोई फिल्म छोड़ रही हूं.'
बता दें, इंडिया टुडे के , मुताबिक रेडिट पोस्ट में लिखा है, 'मुझे एक करीबी सोर्स से यह खबर मिली कि माहिरा ने नेटफ्लिक्स के एक बड़े प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है क्योंकि वह अगस्त या सितंबर में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही है.'
माहिरा ने पिछले साल अक्टूबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ दूसरी बार शादी की है. माहिरा को कई पाकिस्तानी फिल्मों और शो में देखा गया, जिनमें 'बोल', 'बिन रोये' और 'मंटो' शामिल हैं. उन्होंने 2017 में आई फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनके सबसे सफल शो फवाद खान के साथ 'हमसफर' रहा है.
ये भी देखें - Jacqueline Fernandez ने की सुकेश चंद्रशेकर के खिलाफ की शिकायत, लगाया धमकी देने का आरोप