पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन सलीम करीम (Salim Karim) के साथ शादी कर ली है. हाल ही में उनकी शादी का वीडियो सामने आया था. जिसे देखने के बाद पकिस्तान के तमाम सेलेब्स ने उन्हें इस खूबसूरत पल के लिए बधाई दी.
अब माहिरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी शादी की कुछ और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस अपने बेटे अज़लान खान के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में माहिरा अपने बेटे का हाथ पकड़े वेडिंग पॉइंट पर एंट्री कर रही हैं. माहिरा वाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन के लहंगे में बेहद सुंदर लग रही हैं.
उन्होंने अपने ब्राइडल लुक के साथ पोज़ दिया है. ज्यादातर लोगों को माहिरा का यह सिंपल लुक खूब पसंद आ रहा है. उनकी इस पोस्ट बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है. माहिरा के लुक को लेकर मॉनी रॉय ने लिखा, 'यह कौन है जो इतना खूबसूरत लग रहा है.' वहीं सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत.'
वहीं सोनम कपूर ने लिखा, 'बधाई हो इस खूबसूरत लड़की को भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.' बता दें, माहिरा की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने अली अस्करी से साल 2006 में की थी. जिससे उनका एक बेटा अज़लान.
हालांकि यह शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई और साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया. लेकिन पिछले पांच साल से माहिरा बिजनेसमैन सलीम करीम को डेट कर रही थी, और अब शादी के बंधन में बंधने का फैसला लेकर सभी चौंका दिया.
बता दें, महिरा को भारत में अपने टीवी शो 'हमसफ़र' से खूब पहचान मिली. इसके बाद साल 2017 में महिरा, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आईं थी.
ये भी देखें : Ram Charan नंगे पांव पहुंचे मुबंई के सिद्धिविनायक मंदिर, तिलक लगाकर की पूजा अर्चना