Mahira Khan praises Arijit Singh: एक्ट्रेस माहिरा खान उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब दुबई कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर अरिजीत सिंह उन्हें पहचान नहीं पाए और इसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांगी. कॉन्सर्ट के बाद माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अरिजीत के लिए एक स्वीट नोट लिखा.
अपनी पोस्ट में माहिरा ने कॉन्सर्ट के दौरान का अपना एक वीडियो शेयर करते किया .अरिजीत की तारीफ करते हुए माहिरा ने लिखा- 'किसी कलाकार को परफॉर्म करते हुए देखना कितना सुखद है... खुशी में घूमते हुए, प्यार से घिरा हुआ. लेकिन इससे भी ज्यादा, यह तब खूबसूरत होता है जब आप किसी कलाकार में विनम्रता देखते हैं.. क्योंकि वह जानता है, यह वह नहीं है.. उसे बस ऊपर से आशीर्वाद मिला है. स्टे ब्लेस्ड अरिजीत सिंह.'
दरअसल, कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह फिल्म 'रईस' का गाना 'जालिमा' गाते हुए माहिरा खान को पहचान नहीं पाए. माहिरा कॉन्सर्ट में VIP जोन में बैठी थीं. जैसे ही अरिजीत ने उन्हें पहचान लिया, उन्होंने गाना बीच में ही रोक दिया और माहिरा को कॉन्सर्ट में मौजूद सभी दर्शकों से मिलवाया और सिंगर ने एक्ट्रेस से माफी भी मांगी.
वीडियो में अरिजीत सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'मैं इस शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा था. फिर मुझे याद आया कि मैंने तो इनके लिए गाना गाया है. लेडीज एंड जेंटलमैन माहिर खान मेरे सामने बैठी हैं. मैं सोच रहा था कि मैं उनका गाना ‘जालिमा’ गा रहा था. वो खड़ी हुईं और गा रही थीं, लेकिन मैं उन्हें पहचान नहीं पाया. आई एम सॉरी. मैम का आपका शुक्रिया.'
माहिरा खान की फिल्म रईस की बात करें तो ये फिल्म उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जो कि 2017 में रिलीज हुई थी और इसमें उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे.
ये भी देखें: Gurcharan Singh: लापता हुए 'सोढ़ी' की होने वाली थी शादी, पैसों की तंगी से जूझ रहे थे गुरुचरण