पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने शादी की तस्वीरों के बाद अब प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ अपनी मां के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा कि कैसे व्हील चेयर पर होने के बावजूद उन्होंने शादी की तैयारियों में हिस्सा लिया.
माहिरा ने लिखा, 'मेरी मां की एक इच्छा थी...शादी की शुरुआत दुआ से करें,मेरी खूबसूरत अम्मा, जो व्हील चेयर पर है - किसी को लगेगा कि वह बहुत कुछ नहीं कर सकती - लेकिन सच तो यह है कि वह में, वह सब कुछ कर सकती है. उन्होंने डेकोरेशन के लिए फर्नीचर को इधर-उधर करने लगी और वह समय पर तैयार हो गई. हमारे माता-पिता के लिए अल्हम्दुलिल्लाह.'
शेयर की हुई तस्वीर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन में सूट पहने हुई हैं. उनके गले में फूलों की माला दिखाई दे रही हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में माहिरा पोज़ दे रही हैं. वहीं पीले जोड़े में माहिरा बेहद खूबसूरत लग रही है.
माहिरा बीते 1 अक्टूबर को बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. उन्होंने शादी का एक खूबसूरत वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद उन्हें पकिस्तान समेत बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी बधाई दी थी.
बता दें, माहिरा खान की पहली शादी 2007 में अली अस्करी से हुई थी और उनका एक 13 साल का बेटा अज़लान है। 2015 में दोनों अलग हो गए थे.
ये भी देखें : Gayatri Joshi के पति Vikas Oberoi को इटली सड़क हादसे में हो सकती है 7 साल की जेल?, चल रही है जांच