Mai Atal Hoon Traile: पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है. दमदार ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
3 मिनट 37 सेकेंड के इस ट्रेलर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन और राजनीति संघर्षों का ब्यौरा बखूबी दिखाया गया है.
ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, प्रमोद महाजन जैसे नेताओं का राजनीतिक योगदान भी नजर आएगा.
ट्रेलर में वाजपेयी की युवावस्था से लेकर उनके परिपक्व राजनेता बनने तक की झलकियां शामिल हैं। न सिर्फ एक राजनेता, बल्कि पंकज ने कवि के रूप में भी उन्हें पर्दे पर उकेरा है.
रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Merry Christmas trailer: डरा देगा कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति का ये अंदाज, होश उड़ा देगा सस्पेंस