एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'मैदान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व और दिवंगत कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम को 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत दिलाई थी. हाल में इसके लीड एक्टर अजय ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का भी खुलासा किया है.
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इसका ट्रेलर 7 मार्च, 2024 को रिलीज़ होगा. पोस्टर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'वह हमें एक आदमी, एक टीम, एक राष्ट्र और उस पर अटूट विश्वास के बारे में एक असाधारण कहानी दिखाने का वादा करता है. फुटबॉल इतिहास में एक अविस्मरणीय विरासत!'
'मैदान' में अजय देवगन, प्रियामणि और गजराज राव भी अहम भूमिका में हैं. पिछले साल मार्च में रिलीज़ हुए टीज़र को लोगों ने खूब पसंद किया था. दर्शकों में सैयद अब्दुल रहीम के जीवन की कहानी देखने की होड़ लगी है. वो अब बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की कहानी रोमांचकारी होगा, जो उनका दिल जीत लेगा.
बात वर्क फ्रंट की करें तो अजय देवगन 'मैदान' के अलावा सिंघम अगेन की शूटिंग में भी बिजी हैं. जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म है और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भी है. इसका दूसरा पार्ट 2014 में रिलीज़ हुई, जो काफी हिट साबित रही थी.
'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे नए चेहरों ने एंट्री ली है, जो फिल्म और अधिक धमाकेदार बनाने को तैयार हैं. करीना कपूर खान भी 'सिंघम रिटर्न्स' में अजय की प्रेमिका की भूमिका में फिर से नजर आएंगी. इसके अलावा अजय देवगन के पाइपलाइन में 'शैतान', 'औरों में कहां दम था', 'रेड 2', 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धमाल 4' भी है.
ये भी देखिए: Anant-Radhika pre-wedding: 'तुमसे मिल के' पर शाहरुख खान ने बांधा समा, वीडियो देख आप भी लगेंगे थिरकने