एक्टर अजय देवगन की नई फिल्म 'मैदान' पर की रिलीज पर लगी रोक को कर्नाटक हाई कोर्ट ने हटा दिया है. दरअसल, स्क्रिप्ट चोरी की शिकायत के बाद मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद मेकर्स ने फैसले के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में अपील दायर की थी. इस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने फिल्म पर लगा स्टे ऑर्डर हटा दिया है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर बार एंड बेंच ने लिखा, 'कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिंदी फिल्म 'मैदान' की रिलीज पर लगी रोक हटा दी. बार और बेंच के मुताबिक, न्यायमूर्ति एसआर कृष्ण कुमार ने फिल्म के मेकर बोनी कपूर के दायर किए गए एक रिट याचिका पर नोटिस जारी किया और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी. 24 अप्रैल को सुनवाई तय की गई है.'
दरअसल, फिल्म पर कर्नाटक के एक स्क्रिप्टराइटर अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि फिल्म के मेकर्स ने उनकी कहानी चुराई है. ऐसे में मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद ज़ी स्टूडियोज़ और बोनी कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने इसके खिलाफ बयान जारी की है और कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की बात भी कही थी.
मेकर्स ने बयान जारी करते हुए लिखा था कि, हमें अभी-अभी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले जिला न्यायाधीश का नोटिस मिला. उन्होंने कोर्ट के इस आदेश को एक पक्षीय आदेश भी कहा, क्योंकि उन्हें सुनवाई का मौका नहीं दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मुकदमा और मामले की सुनवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था और ये आदेश रिलीज के बाद आया है. रिलीज के बाद ऐसा आदेश कानून के तहत गलत है. साथ ही उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट के खिलाफ अपील दायर करने की बात भी कही है.'
अनिल कुमार ने खुलासा किया कि, उन्होंने साल 1950 में फीफा वर्ल्ड से भारतीय फुटबॉल टीम के निष्कासन पर 2010 में एक कहानी लिखी थी. उसी कहानी को उन्होंने बॉम्बे में स्क्रीन राइटर्स असोसिएशन में Paadanduka नाम से रजिस्टर भी करवाया था. इसके साथ ही अनिल ने इसे अपने लिंक्डइन पर भी पोस्ट किया था.
बता दें कि 'मैदान' फुटबॉल प्लेयर सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैदान' ने पहले दिन देशभर में 7.10 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म अजय देवगन लीड रोल में हैं. सैयद ने अपना जीवन फुटबॉल के लिए समर्पित कर दिया और भारत को बहुत गौरव दिलाया. फिल्म में अजय के साथ प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष लाड रोल में हैं. फिल्म में ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' से टकरा रही है.
ये भी देखिए: Maidaan V/S BMCM box office collection day 1: किसने और किसे छोड़ा पीछे? लड़ाई के बीच देखिए कमाई के आंकड़े