Maidaan Final Trailer: अजय देवगन के बर्थडे के मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल एक्टर की मच अवेटेड स्पोर्ट्स बायोपिक 'मैदान' के मेकर्स ने फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया है.दूसरे ट्रेलर में कुछ सीन और डायलॉग्स पहले ट्रेलर वाले ही हैं, लेकिन कुछ ज़ोरदार सीन और नए डायलॉग ने इस नए ट्रेलर को दमदार बना दिया है.
ट्रेलर में अजय देवगन का संघर्ष दिखाने की कोशिश की गई है. पहले वो एक दमदार टीम बनाने के लिए संघर्ष करते हैं. फिर उसे तैयार करने के लिए और फिर उस टीम की जीत के लिए जी जान लगा देते हैं.
मैदान में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि भी हैं. वो उनकी पत्नी के किरदार में नज़र आ रही हैं. उनके अलावा गजराज राव निगेटिव किरदार में दिखाई दे रहे हैं.
2 मिनट 7 सेकंड का ट्रेलर ओवरऑल जबरदस्त है. इसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. बोनी कपूर की ये फिल्म इस ईद पर यानी 10 अप्रैल 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. उनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते थे.
ये भी देखें : Uorfi Javed दो दिन में एक से एक स्टाइलिश ड्रेस में आईं नजर, वीडियो में देखिए ये तौलिए वाली ड्रेस