एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के रिलीज पर मैसूर कोर्ट के रोक लगाने के बाद मेकर्स ने भी चुप्पी तोड़ी है. साथ ही ज़ी स्टूडियोज़ और बोनी कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने इसके खिलाफ बयान जारी की है और कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की बात भी कही है. दरअसल, एक स्क्रिप्टराइटर ने आरोप लगाया है कि फिल्म के मेकर्स ने उनकी कहानी चुराई है और कोर्ट में इसकी शिकायत की, जिसके बाद कोर्ट ने रिलीज रोकने का आदेश जारी किया था.
मेकर्स ने बयान जारी करते हुए लिखा कि, हमें अभी-अभी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले जिला न्यायाधीश का नोटिस मिला. उन्होंने कोर्ट के इस आदेश को एक पक्षीय आदेश भी कहा, क्योंकि उन्हें सुनवाई का मौका नहीं दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मुकदमा और मामले की सुनवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था और ये आदेश रिलीज के बाद आया है. रिलीज के बाद ऐसा आदेश कानून के तहत गलत है. साथ ही उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट के खिलाफ अपील दायर करने की बात भी कही है.'
बता दें कि 'मैदान' स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अज देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव, रुद्रनील घोष, मधुर मित्तल लीड रोल में हैं. 'मैदान' फुटबॉल प्लेयर सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म अजय देवगन लीड रोल में हैं. सैयद ने अपना जीवन फुटबॉल के लिए समर्पित कर दिया और भारत को बहुत गौरव दिलाया.
ये भी देखिए: Salman Khan ने ईद पर अपनी नई फिल्म 'Sikandar' का किया ऐलान, इस दिन होगी रिलीज