एक्टर अजय देवगन की फिल्म ' मैदान' 11 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
हालांकि, प्राइम वीडियो ने अभी फिल्म 'मैदान' को रेंट पर डाल दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो अभी आपको 349 रुपये रेंट के रूप में देने होंगे. अगर आप इसे रेंट पर लेते हैं, तो आपके पास पूरे 30 दिन होते हैं, जिसे आप घर बैठे अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. हालांकि चिंता की बात नहीं है, 'मैदान' दो सप्ताह के बाद प्राइम वीडियो पर मुफ्त में रिलीज किया जाएगा.
बता दें कि, 'मैदान' एक बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी को अमित रविंदरनाथ शर्मा ने लिखा है, साथ ही उन्होंने इसे निर्देशित भी किया है. फिल्म को आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अजय देवगन ने 1952 और 1962 के बीच भारत के फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है. फिल्म में प्रियामणि भी हैं, जिन्होंने फिल्म में रहीम की पत्नी की भूमिका निभाई है.
ये भी देखिए: Kapil Sharma की बेटी को एयरपोर्ट पर क्यों आया गुस्सा? पापा से करने लगी शिकायत, देखें Video