Trailer of Maidaan starring Ajay Devgn has been released: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'मैदान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर और अजय देवगन की परफॉर्मेंस खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 'मैदान' के ट्रेलर की शुरुआत जिस सीन से होती है, वहां अजय देवगन फुटबॉल फील्ड में नजर आते हैं. ये पीरियड-ड्रामा उस दौर में शुरू होती है, जहां भारत की आजादी को कुछ ही साल हुए थे.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय फुटबॉल टीम बनाने के लिए कितनी मेहनत और स्ट्रगल करते हैं. फिल्म में प्रियामणी, अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं, गजराज राव फिल्म में एक ऑफिशियल के रोल में हैं, जिन्हें लगता है कि अजय इन गली-मोहल्लों के लड़कों से वो टीम नहीं तैयार कर सकते जो वर्ल्ड लेवल टूर्नामेंट में जा सके.
ट्रेलर में दमदार डायलॉग और इमोशनल सीन दिल को झकझोर देने वाले हैं. ट्रेलर में अजय देवगन फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. ए.आर रहमान के म्यूजिक से सजी ये फिल्म ईद के मौके पर अप्रैल में रिलीज होगी.
'मैदान' में अजय देवनग भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. सैयद अब्दुल रहीम खुद एक फुटबॉल प्लेयर थे और 1950 में 1963 तक भारत की नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर थे.उनकी गाइडेंस में भारतीय टीम ने दो बार एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीते थे और 1956 के समर ओलंपिक्स का सेमीफाइनल खेला था.
ये भी देखें : Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने शादी के बाद किए कामाख्या मंदिर के दर्शन, देखें मनमोहक तस्वीरें